नगर निकाय चुनाव : जेएमएम ने की मेयर प्रत्याशी की घोषणा, खबर में जानिए किसे उतारा चुनावी मैदान में
बोकारो: चास नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. मेयर पद के लिए उमेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस संबंध में जेएमएम जिला कमेटी एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों की संयुक्त बैठक हुई. जहां सर्वसम्मति से उमेश ठाकुर के नाम पर मुहर लगाई गई.
बैठक के बाद हुई रायशुमारी में पार्टी नेताओं ने संगठनात्मक मजबूती,कार्यकर्ता समर्थन और स्थानीय स्तर पर लोकप्रियता को देखते हुए उमेश ठाकुर को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माना गया. आधिकारिक घोषणा करते हुए जेएमएम जिला अध्यक्ष रत्न लाल मांझी ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ उमेश ठाकुर को मेयर चुनाव में समर्थन देगी और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
वहीं, मेयर प्रत्याशी उमेश ठाकुर ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी.
बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट