कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव : पोलिंग पार्टी EVM लेकर रवाना, सभी 320 मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात

Edited By:  |
muzaffarpur kurhani vidhansabha upchunav

MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी रवाना हो गयी है। EVM और चुनाव सामग्री लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदानकर्मियों को बूथों पर भेजा गया है। सभी 320 मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है।

मतदान कर्मियों को बूथों पर रवाना करने से पहले उप निर्वाची पदाधिकारी खगेश चंद्र झा और एसडीएम वेस्ट बृजेश कुमार के साथ एसएसपी जयंतकांत ने ब्रीफिंग की। मतदानकर्मियों को शांतिपूर्ण और शुचिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये।

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 15 पारा मिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की गयी है। साथ में मुजफ्फरपुर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान 10 क्विक रिसपांस टीम( QRT)की तैनाती की गयी है। साथ ही सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गये हैं। एसएसपी ने बताया कि 43 नक्सल प्रभावित बूथों को भी चिन्हित किया गया है। जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। जयंतकांत ने कहा कि इसके अलावे बाइक दस्ते की भी तैनाती की गयी है।

वहीं उप निर्वाची पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने में लगी टीम को स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि इसे पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के भी तगड़े इंतजाम किए गये हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त है कि मतदान शुचितापूर्ण तरीके से कराने में हम कामयाब होंगे।

बता दें कि कुढ़नी मे कुल 320 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल भवनों की संख्या 184 है। कुल मतदाताओ की संख्या 3 लाख 11 हजार 728 है। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 507 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 64 हजार 474 है। वही, अन्य में 6 हैं जबकि सेवा मतदाता 741 हैं। सभी 320 बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है।

मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट ...