Bihar News : दहेज के लिए विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या

Edited By:  |
Murder of married woman by poisoning her for dowry

बाढ:-बाढ पंडारक थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला आया है। काजल कुमारी नामक महिला को ससुराल वाले ने प्रताड़ित कर जहर खिलाकर हत्या कर दी। और शव को छोड़कर फरार हो गए हैं। वहीं घटना की जानकारी मायके वालों को मिली मायके वाले ने जब उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि काजल कुमारी का शव घर के पास रखा हुआ है और परिवार के सभी लोग फरार है।


इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार2020में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र मिस्सी गांव की है काजल कुमारी की शादी पंडारक थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी चंदन कुमार से हुई थी। शादी के समय से ही सारे परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और कल उन लोगों ने जहर खिला कर हत्या कर दी, ऐसा परिजनों का आरोप है। बता दे कि मृतिका को एक बच्चा भी है।

बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट