BIHAR NEWS : नगर निकाय महा संघ की बैठक आज, अधिकारियों के अधिकारों में कटौती का विरोध

Edited By:  |
Municipal body Maha Sangh meeting today, protest against reduction in powers of officials

पटना:-नगर निकाय महासंघ, बिहार ने आज पटना के रविंद्र भवन, आर ब्लॉक में एक अहम बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य एजेंडा नगर निकाय अधिकारियों के अधिकारों में कटौती और कार्यों में हो रहे अनुचित हस्तक्षेप का विरोध रहा।


बैठक में बड़ी संख्या में नगर निकाय से जुड़े पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार नगर निकाय अधिकारियों के अधिकारों को सीमित करने की कोशिश की जा रही है, जो न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली को प्रभावित कर रहा है, बल्कि स्थानीय निकायों की स्वायत्तता पर भी सीधा आघात है।


मौके पर पटना की महापौर सीता साहू भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि नगर निकायों को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त अधिकार और स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। अधिकारों में कटौती से शहरों की मूलभूत सेवाओं पर असर पड़ सकता है।


बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें नगर निकाय महासंघ अपनी आगामी रणनीति और आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा करेगा।

पटना से अंकिता की रिपोर्ट