भाई का मर्डर : MUNGER में सड़क निर्माण के लिए जमीन दान में दिए जाने से नाराज चचेरे भाई ने गोली मार हत्या कर दी..

Edited By:  |
Reported By:
MUNGER ME BHAI KA MURDER

MUNGER:बड़ी खबर मुंगेर से हैं..यहां सड़क बनाने के लिए जमीन दान में दिए जाने के विवाद में चचेरे भाई की गोली मार हत्या कर दी गई.इस हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर पहाड़ तौफीर में बीती रात जब 30 वर्षीय मोमल यादव खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहलने निकला था तो घर के बाहर के बाहर उसके चचेरे भाई ने उसे गोली मार हत्या कर दी.मृतक के भाई रणवीर यादव ने बताया की गांव में सड़क का निर्माण हो रहा था जिसमे सभी लोगों ने अपने हिस्से की जमीन सड़क बनाने के लिए दान में दी थी.मृतक मोमल के कहने पर बड़ा भाई राजेश भी अपने हिस्से का कुछ जमीन उस निर्माणधीन सड़क में दान स्वरूप दे दिया था.और इसी बात के खींच को ले चचेरा भाई पप्पू यादव,सौरभ यादव, रूपेश यादव उससे नाराज रहता था,क्योकि इनलोगों के बीच जमीन का बटंवारा नहीं हुआ था और सामूहिक रूप से जमीन दिए जाने से नराजगी थी.इसी नराजगी के तहत बीती देर ममोनल यादव की गोली मार हत्या कर दी गई.

वहीं घटना की सूचना पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.वहीं इस वारदात की वजह से पूरे गांव में तनाव का माहौल है.

}