मुख्यमंत्री पहुंचे बोकारो : डुमरी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में तेलीबांध में करेंगे चुनावी सभा

Edited By:  |
Reported By:
mukhyamantri pahuche bokaro

बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पहुंचे. वे तेलीबांध में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.



सीएम डुमरी उपचुनाव के लिए आज जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी में 5 सितंबर को उपचुनाव होना है. 8 सितंबर को मतों की गिनती की जायेगी. नामांकन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री की सभा उपचुनाव को लेकर होने जा रहा है.

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक अनूप सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो और पार्टी प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी भी मौजूद हैं.