मुख्यमंत्री ने लोहरदगा वासियों को दी सौगात : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच बांटे 132.74 करोड़ रूपये की परिसंपत्ति

Edited By:  |
mukhyamantri ne lohardaga wasiyon ko di saugaat

लोहरदगा : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज कुडू प्रखण्ड के चिरी ग्राम स्थित खेल मैदान में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के 80187 लाभुकों के बीच 132.74 करोड़ रूपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री ने 21 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन रिमोट का बटन दबाकर किया.


इससे पूर्व सीएम ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर मंत्री डॉ. रामेश्वर उराँव,मंत्रीसत्यानंद भोक्ता,राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू,गुमला विधायक,पूर्व विधायक बंधु तिर्की,पूर्व विधायक सुखदेव भगत भी उपस्थित थे.


मुख्यमंत्री आज कुडू प्रखण्ड के चिरी ग्राम खेल मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के 80187 लाभुकों के बीच 132.74 करोड़ रूपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस अवसर पर सीएम ने 21 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन रिमोट का बटन दबाकर किया.