मोतिहारी में अजीबोगरीब मामला : पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहा युवक, पत्नी आशिक के साथ कर रही मौज
मोतिहारी : बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से है जहां एक शख्स पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहा है. वहीं पत्नी दिल्ली में किसी आशिक के साथ मौज कर रही थी. जब इसकी जांच हुई तो पत्नी दिल्ली में जिंदा मिली. पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के साथ दिल्ली से पकड़ा है. यह घटना अरेराज थाना क्षेत्र का है. मामले में पुलिस के अनुसंधान पर प्रश्न चिह्न लग गया है.
आज से करीब 4 माह पहले रंजीत कुमार ने आवेदन लेकर अरेराज थाना पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी घर छोड़ कर फरार हो गई है जिसका उसने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखया. इस बीच लड़की वालों ने यह आरोप लगाया कि रंजीत अपने पत्नी यानि हमारी बेटी की हत्या कर दिया है. यही नहीं बल्कि लड़की वालों ने एक फेसबुक का फोटो दिखाया और पुलिस को बताया कि रंजीत ने उसकी बेटी की हत्या कर दिया है. इसके बाद पुलिस उस लड़की को खोजने के बजाए रंजीत को ही जेल भेज दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि पुलिस ने टेबल पर बैठ कर ही केस का अनुसंधान कर कोर्ट में चार्जशीट भी भेज दिया. लेकिन कोर्ट ने पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण चार्जशीट नहीं लिया. इसके बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गई. इस बीच पुलिस ने मृतक पत्नी को दिल्ली से जिन्दा बरामद कर लिया. लड़की दिल्ली में अपने आशिक के साथ मौज कर रही थी और पति जेल में सजा काट रहा है. रंजीत के पिता का कहना है कि हमारा तो सब बर्बाद हो गया. जिस दुकान से जीवन चलता था वो बंद हो गया. बेटे की पढ़ाई भी बंद हो गई और हमलोग न्याय के लिए भटक रहे हैं.
अब जब लड़की बरामद हुई तो उसके साथ उसका आशिक भी बरामद हुए. जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं पीड़ित के वकील नरेंद्र देव ने कहा कि पुलिस की गलत अनुसन्धान की वजह से युवक जेल में सजा काट रहा है.
मोतिहारी से अमित कुमार कीREPORT--