BIHAR NEWS : चाकू के नोक पर लूटे रुपये और मोबाइल

सीतामढ़ी:-अपनों ने हमें लुटा गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहीं डूबी जहां पानी कम था। जी है यह कहावत चरितार्थ होती दिख रही पुपरी थाना क्षेत्र में जहां अहमदाबाद से कमाकर लौट रहे मजदूर को बिल्कुल उसके गांव के करीब ही चाकू मार कर लूट लिया गया। घटना पुपरी थाना क्षेत्र के यहां टोला के नजदीक की है। जख्मी मजदूर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी मुजीबुर्रहमान के पुत्र मो शादाब ने बताया कि वह ट्रेन से उतर कर पैदल ही अपने गांव जा रहा था इस बीच सुनसान जगह पर बाइक सवार अपराधियों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया साथ ही पॉकेट में रखा18500रुपये और मोबाइल छीन लिया ।
इस क्रम में एक शख्स को शादाब ने पकड़ लिया अन्य लुटेरे रुपये और इसका बैग भी लेकर फरार हो गए । शादाब के द्वारा शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण जमा हो गए साथ ही112नंबर की पुलिस को फोन कर लुटेरे को उसके हवाले कर दिया। जख्मी शादाब का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया। है तो यह कि पकड़ा गया लुटेरा बगल के गांव बछड़पुर के मंजूर का पुत्र मंसूर है। इस रास्ते पर इससे पहले भी इस तरह की लुट की घटना घट चुकी है लेकिन पुपरी थाना की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करना जरूरी नहीं समझा है। घटना बीती देर रात की है।
सीतामढ़ी से दानिश की रिपोर्ट