Bihar News : BPSC 71वीं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अल्पसंख्यक विभाग ने शुरू किया वेब पोर्टल, छात्रों को मिलेगी निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग

Edited By:  |
Reported By:
Minority Department started web portal for BPSC 71st and other competitive examinations, students will get free online coaching.

बिहार-बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आज एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल के तहतBPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा सहित अन्य प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क ऑनलाइन तैयारी हेतु एक विशेष वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभाग के माननीय सचिव ने दोपहर12:30बजे की।


इस वेब पोर्टल के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को घर बैठे ही गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पोर्टल पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सीरीज, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र (PYQs) जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी।

यह पहल खास तौर पर मुस्लिम, जैन, सिख, पारसी, ईसाई एवं बौद्ध समुदाय से आने वाले दूरदराज़ क्षेत्रों के छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। सचिव महोदय ने अपने संबोधन में इसे "डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवसरों को घर-घर पहुंचाने की दिशा में एक ठोस कदम" बताया।


सचिव ने बताया कि भविष्य में इस पोर्टल के जरिएNEET, JEE, BSSC जैसी अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से इस पोर्टल को अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाने हेतु सहयोग देने की अपील की।

हज भवन,पटना से जारी इस कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए और इस पहल को व्यापक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया।