Bihar News : मंत्री नीरज कुमार बबलू ने राहुल गांधी के पदयात्रा पर साधा निशाना, कहा- बिहार में इनकी नहीं गलेगी दाल

Edited By:  |
Reported By:
Minister Neeraj Kumar Bablu targeted Rahul Gandhi's padyatra, said- he will not be able to make his mark in Bihar

सहरसा। राहुल गाँधी के बेगूसराय दौरे पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, राहुल गाँधी के बिहार दौरे से कोई फर्क NDA पर पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पदयात्रा करें या दंडप्रणाम करे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, पहले भी वो पदयात्रा करके देख चुके है, उनके इस पदयात्रा से बिहार में दाल गलने वाली नहीं है।

आरजेडी की पीठ पर लटक कर जी रही है कांग्रेस

जब पत्रकारों ने कांग्रेस की "पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा" पर जब मंत्री नीरज कुमार बबलू से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि बिहार और देश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। बिहार में कांग्रेस परजीवी की तरह है। कांग्रेस आरजेडी की पीठ पर लटक कर जी रही है। राहुल आये या प्रियंका आये, कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कांग्रेस डायनासोर की तरह होगी लुप्त

वही मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा की बिहार में यहाँ किसी की दाल गलने वाली नहीं है। बहुत जल्द डायनासोर की तरह कांग्रेस लुप्त हो जायेगी। याद किया जायेगा कि कांग्रेस नाम की भी पार्टी थी। पूरे देश से इस पार्टी का नामोनिशान मिट जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई 2025 के लिए सपना देख रहा है, तो समझ ले की यहाँ कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। यहाँ फिर से पूर्ण बहुमत से एनडीए की ही सरकार बनेगी। वही उन्होंने RJD पर भी तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी को दो अंकों में भीं सीट नहीं मिलने वाली है।

सहरसा- मो. शौकत अली