मगही में शॉर्ट फिल्म बनाने पर मिलेंगे अवार्ड : पटना में मगही कनेक्शन के तत्वावधान में मगही शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
पटना : आप मगही भाषा में मगध की संस्कृति पर आधारित सकारात्मक लघु फिल्म बनाते हैं तो आपको 25 हजार रुपये तक का पुरस्कार मिल सकता है. मगही भाषा और साहित्य-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मगही कनेक्शन’ संस्था ने मगही शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता की आधिकारिक घोषणा की है. जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 25,000 रुपये की नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. वहीं द्वितीय पुरस्कार में 15,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार स्वरूप 11,000 रुपये की नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा शीर्ष 5 प्रतिभागियों को बतौर प्रशंसा पुरस्कार 5100 रुपये की नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. मगही फिल्म प्रेमियों और नए फिल्मकारों के लिए यह महोत्सव अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है.
मगही कनेक्शन के रविशंकर उपाध्याय, उज्ज्वल कुमार और विजेता चंदेल आदि ने आज गांधी संग्रहालय, गांधी मैदान में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मगही में साफ सुथरी और सकारात्मक फिल्मों का निर्माण हो, इसके लिए मगही कनेक्शन संस्था द्वारा यह महत्वपूर्ण पहल की गयी है. समाज की यह भूमिका होती है कि यदि भाषा व संस्कृति को लेकर युवा वर्ग या आमजन अच्छा काम कर रहे हैं तो अच्छे कदम को प्रोत्साहित किया जाए. इसी के तहत यह पहल की गयी है. वक्ताओं ने गत वर्ष की भांति मगही महोत्सव के दूसरे संस्करण के तिथियों की उद्घोषणा करते हुए बताया कि मगही महोत्सव 2026 इस बार दो दिवसीय होगा. बापू टावर, पटना में इसका आयोजन 28 तथा 29 मार्च को किया जाएगा. पहले दिन जहां साहित्यिक सत्र का आयोजन होगा. वहीं दूसरे दिन 29 मार्च को मगही लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन होगा. इसी महोत्सव में सभी चयनित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.
3मिनट से15मिनट तक की अवधि में बना सकते हैं शॉर्ट फिल्म
कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता स्वरूप बोलते हुए मगही भाषी बॉलीवुड फिल्म निर्देशक धीरज कुमार ने डिजिटल युग में क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए आयोजकों ने फिल्म निर्माण से जुड़े रचनाकारों,युवाओं और कलाकारों को इस महोत्सव में भाग लेने का आमंत्रण दिया. विहान,काशी(शरमन जोशी,हीरो),सुस्वागतम ख़ुशदीद (पुलकित सम्राट,हीरो) आदि फिल्मों के निर्देशक मीठापुर पटना निवासी मगहिया भाषी धीरज ने बताया कि जो भी फिल्में चयनित होंगी,उनके निर्देशकों को वे अपनी फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक मौका भी देंगे.
संवाददाता सम्मेलन में कौशलेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि यह महोत्सव न केवल कलाकारों को मंच देगा,बल्कि मगही भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. प्रतिभागियों को अपने कार्य सोशल मीडिया पर भी साझा करने के लिए प्रेरित किया गया है,जिससे क्षेत्रीय सिनेमा की पहुंच और पहचान और मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि भाषाई दरिद्रता के बीच मातृभाषाओं पर कार्यक्रम ही अपने आप में विशिष्ट हैं.
शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में भागीदारी के ये हैं नियम:
मीडिया प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि फिल्म का विषय मगही समाज,संस्कृति,इतिहास,लोक-कला,लोक-कथाओं,जीवन शैली,उद्यमिता व सकारात्मक प्रयासों पर आधारित होना चाहिए. फिल्म पूर्ण रूप से मौलिक होनी चाहिए और किसी अन्य के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. शॉर्ट फिल्म का निर्माण किसी भी डिवाइस मसलन कैमरा या मोबाइल से किया जा सकता है. न्यूनतम720पिक्सेल व एचडी वीडियो गुणवत्ता आवश्यक है. प्रतिभागी अपनी फिल्में ईमेलmagahiassociation@gmail.comपर गूगल ड्राइव के लिंक के माध्यम से15दिसम्बर2025से1मार्च2026तक भेज सकते हैं. पुरस्कार वितरण समारोह29मार्च2026को मगही महोत्सव में आयोजित होगा. इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मगही फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है.
पटना से नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट---