मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा : हाइवा और कार में टक्कर होने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Edited By:
|
Updated :17 Jan, 2026, 09:16 AM(IST)
मधेपुरा: बड़ी खबर बिहार केमधेपुरा से है जहां शहर में शनिवार को अहले सुबह तेज रफ्तार हाइवा और कार में सीधी टक्कर होने से 4 व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह 4:30 बजे शहर के बिजली बोर्ड कार्यालय के सामने तेज गति से आ रही हाइवा और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के चारों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ट्रक एवं कार को भी जब्त कर घटना की जांच में जुट गई.
मधेपुरा से राजीव रंजन की रिपोर्ट--