लोहरदगा में विश्व आदिवासी दिवस समारोह आयोजित : मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर किया सम्मानित

Edited By:  |
lohardaga mai vishwa aadiwasi diwas samaroh aayojit

लोहरदगा : विश्व आदिवासी दिवस पर लोहरदगा नगर भवन में आदिवासी कर्मचारी संघ द्वारा संस्कृति समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर राम कुमार ने दीप जलाकर उद्धाटन किया.


इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया. स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा आदिवासी संस्कृति के तहत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.