लोहरदगा में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली आयोजित : लोगों ने ट्रैफिक रुल के अनुपालन को लेकर लिया शपथ

Edited By:  |
lohardaga mai sadak suraksha jaagrukta railly aayojit

लोहरदगा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिले में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत सोमवार को लोहरदगा जिला कलेक्ट्रेट से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. इससे पूर्व यातायात नियमों का पालन करने को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं और पुलिस पदाधिकारी ने यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर शपथ लिया. वहीं जागरुकता रैली जिला कलेक्ट्रेट से निकलकर कचहरी रोड, पावर गंज चौक, न्यू रोड बरवाटोली होते हुए मिशन चौक में जाकर समापन हुआ.

जागरुकता रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो और सड़क सुरक्षा समिति के लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथ में तख्ती लिए हुए यातायात नियमों का संदेश देते लोगों को जागरुक करते नजर आए. बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग और सड़क सुरक्षा समिति के लोग जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं.