लेवी की मांग पर PLFI उग्रवादियों ने किया उत्पात : पोकलेन मशीन और साइलेंस जेनरेटर को किया आग के हवाले, 2 बम विस्फोट कर पोकलेन आपरेटर के साथ की मारपीट

Edited By:  |
levi ki mang per plfi ugrawadiyo ne kiya utapaat

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां शुक्रवार देर रात कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के मांइस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी की मांग को लेकर जमकर तांडव मचाते हुए पोकलेन मशीन और एक साइंडलेस जनरेटर को फूंक दिया. उग्रवादियों ने पोकलेन आपरेटर के साथ मारपीट भी की तथा दशहत फैलाने के उद्देश्य से 2 बम विस्फोट किया. घटना की सूचना के बाद रात में ही कुड़ू पुलिस पहुंची एवं मामले की जानकारी ली.

घटना के बाद क्रशर प्लांट तथा मांइस में काम ठप हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी की मांग को लेकर पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कृष्णा यादव तथा उनके सहयोगियों के द्धारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.