BREAKING NEWS : पुलिस की बड़ी कामयाबी, साइबर ठगी का किया पर्दाफाश
डेस्क:-गोपालगंज से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस गठित टीम ने छापेमारी में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में किया जा रहा था।मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर की गई। नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामनरेश नगर, हजियापुर खाड़ स्थित हैप्पी अपार्टमेंट में छापेमारी की।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हैप्पी अपार्टमेंट के चौधरी टोला इलाके में कुछ साइबर अपराधी एकत्रहोकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो साइबर अपराधियों - सुरेंद्र कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं उनके साथ मौजूद दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से2 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन एवं1 टैबलेट जब्त किया है। पुलिस को आशंका है कि इन सभी उपकरणों का उपयोग सायबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी कॉलिंग के लिए किया जा रहा था।

मामले की जानकारी देते हुए हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सायबर अपराध के एक सक्रिय नेटवर्क का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे कई साइबर कांडों में शामिल रहे हैं।डीएसपी ने बताया कि बरामद किए गए उपकरणों के संबंध में यह भी जांच की जा रही है कि ये सामान चोरी का है या अन्य स्थानों से साइबर ठगी के लिए जुटाया गयाहै। साथ ही, आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस पूरे मामले में नगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है। साथ ही साइबर थाना में भी केस दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस साइबर गिरोहके तार किन-किन जिलों या राज्यों से जुड़े हुए हैं और इससे पहले कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया। फिलहाल गोपालगंज पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।
गोपालगंजसेनमो नारायण मिश्रा