लखीसराय में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भूमि विवाद मामलों में सीओ और कर्मचारी की मौजूदगी में खुद मामले की जांच की

Edited By:  |
lakhisarai mai bhumi sudhar jankalyaan samwad karyakram

लखीसराय : शहर स्थित नगर भवन में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल, सचिव जय कुमार सिंह, डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार समेत जिले के सभी अंचलाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में जिले के सभी सातों अंचल से फरियादियों ने भाग लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा काफी एक्शन में दिखे. संवाद के दौरान दाखिल खारिज, परिमार्जन, मापी,लोक भूमि पर अतिक्रमण, भूमि विवाद मामलों की सुनवाई हुई. उपमुख्यमंत्री ने सीओ और कर्मचारी की मौजूदगी में खुद ही मामले की गहनता से जांच की. आवेदक से उनकी समस्याओं को पूछा , आवेदक अंचलाधिकारी और कर्मचारी को आमने-सामने बैठाकर समस्या समाधान की पहल की. कर्मचारी और पूर्व सदर सीओ की लगातार शिकायत के बाद प्रधान सचिव को स्पष्टीकरण और कार्रवाई का आदेश दिया.

डिप्टी सीएम ने सभी अंचलाधिकारी और कर्मचारी को सख्त निर्देश देते हुए सभी फरियादी के मामलों को पंद्रह दिनों के अंदर समाधान करने का निर्देश दिया. अगर जो अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई का आदेश दिया है.

पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भूमि माफिया और बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए विभाग को सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले को राजस्व माडल जिला बनाने का उद्देश्य बताया. वहीं प्रधान सचिव सीके अनिल ने भी लोगों से भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में भाग लेकर इसका लाभ उठाने का अपील किया.

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट --