कोडरमा : 70 दिनों से लापता युवक का शव बरामद,हत्या की आशंका
कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र से लापता युवक का शव बरामद हुआ है.26 वर्षीय दर्शील बरनवाल उर्फ सोनू का शव मिलने पर सनसनी फैल गई है. मृतक के घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित कुआं से शव बरामद हुआ है. बता दें किदर्शील बरनवाल लगभग 70 दिनों से लापता था. मृतक का शादी होने वाला था. शादी के दस दिन पहले से वह लापता था. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों के अनुसार 19 नवंबर की शाम दर्शील दुकान का शटर बंद कर बाहर निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था. युवक 19 नवंबर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने विशेष जांच टीम का भी गठन किया था.
आज अचानक गांव के कुछ लोगों ने कुएं में शव तैरता देखा, जिसकी सूचना तत्काल गांव वालों और पुलिस को दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव काफी समय से पानी में रहने के कारण पहचान करने में कठिनाई हुई. लेकिन,मृतक के पैकेट में रखा मोबाइल व उसके कपड़े सहित अन्य आधार पर उसकी पहचान दर्शील के रूप में की. युवक की मौत कैसे हुई, इसे लेकर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.