खपरैल मकान में लगी आग : खाद्यान्न समेत पूरा सामान जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू
Edited By:
|
Updated :20 Apr, 2023, 12:31 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : खबर है लातेहार की जहां छिपादोहर थाना क्षेत्र के कोरवामड़ई गांव में बुधवार शाम एक खपरैल मकान में आग लग गई. अगलगी से घर में रखा अनाज समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.
बताया जा रहा है कि अगलगी के समय परिवार के सभी सदस्य महुआ चुनने जंगल गये थे. इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना से परिवार के समक्ष भोजन को लेकर विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. पीड़ित परिवार के लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
}