केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बोले : जो लोग बापू के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि बापू के आदर्श क्या थे ?

Edited By:  |
kendriye mantri chirag paswan bole

पटना:केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो लोग बापू के नाम पर राजनीति कर रहे हैं,पहले उन्हें यह समझना चाहिए की बापू के आदर्श क्या थे?

चिराग पासवान ने कहा बापू का आदर्श कतई ये नहीं थे कि आपके सांसद कुर्सी को अपमानित करें,जब कोई मंत्री जवाब दे रहा हो,उसके उपर कागज फेंकने का काम करें,कतई बापू के आदर्शों में इस तरह की बातें नहीं सिखाई गई थी. उनके आदर्शों में शांति,शांतिपूर्वक आप प्रदर्शन कीजिए,धरना कीजिए,आक्रोश दर्ज करने का पूरा मौका लोकतंत्र में दिया जाता है और आपको दिया भी गया है इस विधेयक में और आपको किस नाम से ऐतराज,राम के नाम से ऐतराज है,जो बापू का सबसे प्रिय नाम था.

'हे राम'करते-करते महात्मा गांधी ने अपनी अंतिम सांस ली और आपको राम के नाम पर आपत्ति है?जिस दिन विपक्ष औरTMCके नेता बापू के नाम पर नहीं बल्कि उनके काम पर ध्यान देने का काम करेंगे तो संभवत: बापू के आदर्शों पर ये लोग चल पाएंगे नहीं तो ये केवल उनके नाम पर राजनीति करते रहेंगे.

इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी.

पटना से राजीव मोहन श्रीवास्तव की रिपोर्ट--