झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का दूसरा दिन : हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha ke purak mansun satra ka dusra din

रांची : झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों द्वारा काफी हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब तक दो बार सदन की कार्यवाही हंगामे के कारण स्थगित हो गई है.

सोमवार को आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन के अंदर विपक्ष के विधायकों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने बेल में पहुंच गये.

सत्ता पक्ष ने सदन में 130वाँ संविधान संशोधन का विरोध किया.SIRके खिलाफ भी सत्ता पक्ष नेप्रदर्शन किया. इस दौरान सदन के अंदर सत्ता पक्ष के विधायकों ने वोट चोर का नारालगाया.

वहीं विपक्ष के विधायकों ने सदन के अंदर सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स टू के निर्माण के विरोध में पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन का हाउस अरेस्ट मामले पर प्रदर्शन किया.

हंगामे की वजह से अब तक सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित किया गया. पहले 12:30 तक के लिएसदन की कार्यवाहीस्थगित हुई फिर दोबारा शुरु होने पर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--