झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आठवां दिन : सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से हुई शुरु
Edited By:
|
Updated :06 Mar, 2025, 11:41 AM(IST)
रांची:झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज 8 वां दिन है. सदन की कार्यवाही गुरुवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरु हुई है. सदन में आज कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर होगा.
सदन में भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि क्या मंईयां योजना के तहत नियमित रूप से2500रुपए महिलाओं के खाते में दिए जा रहे हैं?
शून्य काल में मंईयां योजना पर अभी चर्चा तेज है.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--
}