JHARKHAND से बड़ी खबर : लोहरदगा में CRPF158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट की तबीयत बिगड़ने से मौत

Edited By:  |
jharkhand se badi khabar

लोहरदगा : बड़ी खबर झारखंड के लोहरदगा से जहां नक्सल प्रभावित केकरांग में तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आर के मीणा की तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार की रात करीब 2 बजे सीआरपीएफ पिकेट केकरांग में मौत हो गई. देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से लोहरदगा सीआरपीएफ बटालियन के तमाम अधिकारी और जवानों में शोक की लहर दौड़ गई. वह असिस्टेंट कमांडर थे.


घटना के संबंध में कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी मांगे राम मीणा के 56 वर्षीय पुत्र आरके मीणा की सेहत कुछ समय से ठीक नहीं थी. बुधवार देर रात बेचैनी महसूस होने पर साथी जवान उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. नवंबर 2022 से ही रांची, दिल्ली सहित कई जगहों से इनका इलाज चल रहा था.


लोहरदगा सदर अस्पताल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. कमांडेंट राहुल कुमार सहित तमाम अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत असिस्टेंट कमांडेंट को भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.