JHARKHAND POLITICS : भाजपा OBC धुर्वा मंडल के महामंत्री संतोष कुमार ने थामा राजद का दामन, बोले-लालू जी की सोच से हुआ प्रभावित

Edited By:  |
jharkhand politics

रांची : राजनीति के अखाड़े में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है. भाजपा ओबीसी धुर्वा मंडल के महामंत्री रहे संतोष कुमार ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है. यह भाजपा के लिए एक बड़ा झटका और राजद के लिए नया संबल माना जा रहा है.

राजद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो के नेतृत्व में संतोष कुमार ने पार्टी की सदस्यता ली. खास बात यह रही कि संतोष कुमार के साथ उनके कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा को अलविदा कह दिया और राजद का दामन थाम लिया.

धर्मेंद्र महतो ने कहा राजद को मजबूत करना हमारा संकल्प है. आज संतोष जी जैसे अनुभवी और कर्मठ नेता का पार्टी में आना यह दर्शाता है कि लालू यादव जी की विचारधारा आज भी लोगों को प्रेरित कर रही है. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़कर एक नया इतिहास रचेंगे.

वहीं संतोष कुमार ने भी भाजपा से नाता तोड़ने की बड़ी वजह बताते हुए कहा धर्मेंद्र महतो जैसे जमीनी नेता की कार्यशैली और लालू यादव जी की सामाजिक न्याय के प्रति निष्ठा ने मुझे प्रभावित किया. अब जो भी जिम्मेदारी पार्टी देगी,मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा.

रांची से विशाल की रिपोर्ट-