JHARKHAND NEWS : एनआईसी कार्यालय कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

Edited By:  |
jharkhand news

पाकुड़: पाकुड़ के एनआईसी कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रमंडलीय डीसी लालचंद डांडेल ने डीआईजी संजीव कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस कृष्णकांत कण्वरिय, डीडीसी, एसपी प्रभात कुमार सहित कई अलाआधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त डांडेल ने लोकसभा चुनाव को भयमुक्त शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न विषयों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, दुमका, पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्सिदाबाद, बीरभूम, बर्धमान जिले के सभी अलाधिकारियों के साथ बैठक किया साथ ही उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि चेकपोस्ट पर आर्म्स, ड्रग्स, लिकर और पैसे के ट्रांजेक्शन पर विशेष तौर पर निगरानी करने का निर्देश दिया.

इधर संथाल परगना के डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई है, जिले के सभी चेकपोस्ट खासकर अंतरराज्य चेकपोस्ट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी ताकि आवागम करने वाले क्रिमिनल लोग या फिर गलत गलत तरीके से प्रवेश करने वाले पर कड़ी नजर रहेगी.

}