JHARKHAND NEWS : झारखंड स्थापना दिवस पर लातेहार में रक्तदान शिविर, DC समेत कई लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

लातेहार : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर लातेहार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.MLAरामचंद्र सिंह, DCउत्कर्ष गुप्ता एवंSPकुमार गौरव ने इस शिविर का संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किये. इसके बाद उपायुक्त द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कर शिविर का आगाज हुआ. इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मियों ने रक्तदान किये.

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर MLA रामचंद्र सिंह ने कहा कि आज जितनी अच्छी सड़क का निर्माण हो रहा है. दुर्घटना भी उसी रफ्तार में बढ़ रही है. इससे लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में लातेहार ब्लड बैंक ही एकमात्र सहारा है. जहां से जरूरतमंद को बल्ड उपलब्ध कराया जा सकता है. इसलिए प्रयास है कि ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता बनी रहे, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त प्राप्त हो और जीवन बच सके. शिविर का आयोजन लातेहार ब्लड बैंक द्वारा आयोजित था. यहां तकनीशियन विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में अन्य तकनीशियन की मदद से रक्त संग्रह किया गया.