JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ के लुकैयाटांड़ में शहीद सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
jharkhand news

रामगढ़: सीएमहेमन्त सोरेन ने गुरुवार को अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन के68वें शहादत दिवस पर पैतृक गांव रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित नेमरा के लुकैयाटांड़ पहुंचे. उन्होंने शहीद स्थल पहुंचकर सोबरन सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं . कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया और परिसंपत्तियों का वितरण किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश खून से सींचा हुआ प्रदेश है. इस प्रदेश के हर कोने में हमारे वीर शहीदों की स्मृतियां,प्रतिमाएं और समाधि स्थल हैं. इन वीर सपूतों की पुण्यतिथि और शहादत दिवस के मौके पर हम इन्हें याद कर नमन करते हैं. आज शहीद सोबरन सोरेन का शहादत दिवस है. आज हमारे बीच झारखंड के जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का नहीं होना एक युग का अंत है. पूर्वजों के आदर्श पर चलते हुए हमारे वीर सपूतों के अलग झारखंड राज्य की परिकल्पना को पूरा कर हम सभी को एक ताकत देते हुए,अपने अधिकार को पहचानने की शक्ति देते हुए विधि के अनुरूप अपने-अपने जगह पर चले गए. अब जिम्मेदारी और बड़ी हो गई है. आगे हम सभी को एकजुट होकर अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़नी है. सभी को एक साथ आगे बढ़ते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना है. झारखंड25वर्ष का युवा राज्य हो चुका है. हमारी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से कार्य कर रही है. यहां के नौजवानों के कंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है.