JHARKHAND NEWS : पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव बने झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष, लक्ष्मण यादव बने सदस्य
रांची : झारखंड सरकार ने बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव को झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही लातेहार जिले के लक्ष्मण यादव को आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है.
सरकारी अधिसूचना के अनुसारजानकी यादव आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. उनके मनोनयन को सामाजिक न्याय और समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
जानकी यादव पूर्व में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और पिछड़े वर्गों के हक और अधिकारों की पैरवी के लिए जाने जाते हैं. वहीं,लक्ष्मण यादव का भी सामाजिक क्षेत्र में व्यापक अनुभव रहा है और उनके मनोनयन से आयोग की कार्यक्षमता और जनसरोकारों में मजबूती आने की उम्मीद है.
आयोग का उद्देश्य राज्य के पिछड़े वर्गों के सामाजिक,शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए सुझाव देना व नीतिगत सिफारिशें करना है. नई नियुक्तियों से आयोग के कार्यों को नई दिशा मिलने की संभावना है.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--