JHARKHAND NEWS : रांची में संकट मोचन हनुमान मंदिर, सिधा टोली का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: राजधानीरांची के नामकोम स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का सोमवार को 9वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया. सुबह लगभग 6 बजे कलश यात्रा के साथ इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत हुई. इसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.

मंदिर प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि इस मौके पर खासकर महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया. आसपास के हज़ारों लोग इस पावन मौके पर इस वार्षिकोत्सव में भाग लेते हैं. मंदिर प्रबंधन कमिटी के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 जुलाई को मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है. इस मौके पर कमिटी द्वारा भगवान को भोग लगाने के पश्चात भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है, जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं. भजन मंडली द्वारा अखंड हरि कीर्तन किया जाता है, जिससे पूरा इलाका भक्ति के रस में डूब जाता है. भगवान के वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन में वीरेंद्र यादव, विजय यादव ,धीरेंद्र यादव, कुंदन सिंह, डॉ. कमलेश सिंह, कन्हैया पाठक, रामप्रवेश यादव, दयानंद जी, कमलेश यादव, भोला जी, प्रदीप यादव, दुर्गा तिवारी, छोटे जी, ज्योति जी आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.