JHARKHAND NEWS : रांची में CEO ने पैतृक मैपिंग के लिए सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जाने वाले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गहन पुनरीक्षण के क्रम में मतदाताओं को कम से कम दस्तावेज़ समर्पित करने पड़े, इसके लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की 'पैतृक मैपिंग' का कार्य त्रुटिरहित ढंग से और तेज़ी से पूरा किया जाए. के. रवि कुमार ने गुरुवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं हेल्प डेस्क मैनेजर के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मैपिंग के कार्य को गति देने के उद्देश्य से सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्रों में सभी वार्ड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएँ. इन कैंपों में संबंधित मतदान केंद्रों के सभी बूथ लेवल ऑफिसर अनिवार्य रूप से शामिल हों. बीएलओ द्वारा2003की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं को श्रेणीवार अधिकतम भौतिक रूप से मैप किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि भौतिक रूप से सत्यापित किए गए सभी श्रेणी के मतदाताओं का विवरण बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत दर्ज किया जाए और डिजिटल मैपिंग सुनिश्चित की जाए ताकि गहन पुनरीक्षण के कार्य के लिए त्रुटिरहित डेटा उपलब्ध हो सके.

के. रवि कुमार ने कहा कि कैंप बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इन स्थलों पर हाई स्पीड इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा हो. उन्होंने कहा कि इन कैंपों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटरों की उपलब्धता सुनिश्चित करे. यह गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेECINET पर उपलब्ध "बुक ए कॉल विथ बीएलओ" सुविधा की समीक्षा के क्रम में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को बीएलओ से संपर्क कर अपने मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची से संबंधित जानकारी हेतु ऑनलाइन माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई गई है. राज्य में बीएलओ द्वारा इस सुविधा पर कम रिस्पोंस किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि "बुक ए कॉल विथ बीएलओ" की सुविधा का बेहतर प्रचार प्रसार करें एवं जितने भी मतदाताओं के कॉल प्राप्त होते हैं उसका रिस्पॉन्ड करते हुए संबंधित मामलों का शीघ्रता से निष्पादन करें.

इस समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और हेल्पडेस्क मैनेजरउपस्थितरहेहैं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--