JHARKHAND NEWS : राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लातेहार में भाजपा ने किया प्रखंड स्तरीय आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

लातेहार : जिला भाजपा ने मंगलवार को प्रखंड स्तरीय आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है. यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों में किया गया है.

प्रदर्शन कार्यक्रम में चंदवा में जहां विधायक प्रकाश राम उपस्थित रहे. वहीं अन्य प्रखंडों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदवा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि बेरोजगार दूर करने की वायदा करने वाली हेमंत सरकार किसी को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया. बल्कि क्षेत्र में लूट और भ्रष्टाचार का विकास करने का कार्य कर रही है. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी बे-लगाम हैं. अफसरशाही चरम पर है और जनता त्रस्त है. वहीं विधायक प्रकाश राम ने कहा कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर राज्य सरकार के खिलाफ यह सांकेतिक आंदोलन है. यदि समय रहते सरकार कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करती है तो आने वाले समय में भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. साथ ही कार्यालय में ताला जड़ने का काम किया जायेगा. उन्होंने कोयला कारोबारियों की परेशानी से रू-ब-रू होते हुए कहा कि कारोबारियों को डीओ लगाने के लिए टन प्रति 25 रूपये का अवैध नजराना देना पड़ रहा है. बताया कि कुछ कारोबारी अवैध वसूली का विरोध भी करते रहे हैं. किन्तु संलिप्त लोग इतना बे-खौप हैं कि कहा जाता है कि सीएमओ तक सेटिंग है. इधर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे. जो अंचलाधिकारी और सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की.