JHARKHAND NEWS : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव होगा 11 नवंबर को, आचार संहिता लागू
रांची:बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड में एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की भी घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह चुनाव 11 नवंबर को होगा. 14 नवंबर को नतीजे आयेंगे. झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.
घाटशिला(ST )विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी. वहीं नामांकन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी. नाम वापसी लेने की तारीख 22 अक्टूबर को होगी. 11 नवंबर को मतदान होगा. साथ ही 14 नवंबर को परिणाम घोषणा कर दिया जाएगा.
इस विधानसभा चुनाव में 2 लाख 55 हजार 823 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,24,899 मतदाता पुरुष हैं,जबकि 1,30,921 महिला मतदाता हैं,जबकि,तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं मतदान के लिए 300 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि 300 पोलिंग स्टेशन है 218 लोकेशन में होगा.
आज अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई है ..
कोई राजनीतिक दल भी अगर कहीं कोई प्रचार करेंगे जो उस श्रेत्र से संबंधित होगा वो भी आचार संहिता के अंदर आएगा .
सुरक्षा बलों के लिए भी आवेदन दे दिए गए हैं ...
हर बॉर्डर पर भी फोर्स को रखा जाएगा...