JHARKHAND NEWS : आठवां अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भोजपुरी नाट्य महोत्सव का हुआ आयोजन, दो दिनों में चार नाटक दिखाए गए

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 8 वां भोजपुरी नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां राजनीतीक से प्रेरित नाटक को लोगो के बीच दर्शाया गया. इस मौके पर सांसद विधुत वरण महतो, समाज सेवी विकास सिंह समेत कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, वहीं दिल्ली से आए रंगश्री टीम के द्वारा नाटक के माध्यम से नाटक का पहला मंचन सुरेश कांटक द्वारा लिखित हाथी के दांत का हुआ. इसमें वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था, व चुनावी जोड़-तोड़ और जनता की व्यथा को लोगों दर्शाया गया है. अभिनय, स्टेजिंग, लाइट, साउंड और बैंकग्राउंड के संयोजन से नाटक दर्शकों को बांधे रखी.