JHARKHAND NEWS : (सातवां मनिरामपुर प्रीमियर लीग) जानकीनगर 11 टीम ने जीता मुकाबला, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे सांसद विजय हांसदा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

पाकुड़ :7 वां मनिरामपुर प्रिमियर लीग 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जानकीनगर के बिलाल 11 टीम वनाम नवादा के बीच हो रही है, इस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की फाइनल खेल में मुख्य अतिथि राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने खिलाड़ियों का होंसला बढ़या, युवा कमिटी मनिरामपुर की ओर से आयोजित मनिरामपुर प्रिमियर लीग 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 12 टीम शामिल हुए, जिसमें 14 ओवर की गेंदबाज़ी के बीच जानकीनगर 11 टीम व नवादा टीम फाइनल में पहुंचे. जानकीनगर 11 टीम पहले बैटिंग करते हुए 262 रन बनाया, जबकि नवादा टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गए, बता दे कि, विजेता टीम को राशि तीस हजार रुपए नकद सहित ट्रॉफी दिया गया.य साथ ही उप-विजेता टीम को राशि 20,000 रुपए नकद सहित ट्रॉफी दिया गया.