JHARKHAND NEWS : दुर्गा पूजा पर कोलकर्मियों को बोनस की सौगात, कंपनी ने 1.03 लाख रुपये देने का किया ऐलान, कर्मचारियों में खुशी

Edited By:  |
jharkhand news

बेरमो : दुर्गा पूजा के अवसर पर कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने इस बार कोयला कर्मियों को 1.03 लाख रुपये बोनस देने की घोषणा की है. यह राशि परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवॉर्ड (PLR) के तहत दी जाएगी. पिछले कई दिनों से बोनस को लेकर असमंजस बना हुआ था, क्योंकि मानकीकरण समिति की बैठक पर कोर्ट की रोक लग गई थी. लेकिन रोक हटने के बाद अब बोनस का रास्ता साफ हो गया है.

कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि दुर्गा पूजा से पहले बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा. बोनस की घोषणा के साथ ही कोल कर्मियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. श्रमिक संगठनों ने भी इसे श्रमिकों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम बताया है. अब घर-घर में त्योहार की तैयारियां और उत्साह और बढ़ गया है. कोल क्षेत्र के इलाकों में यह बोनस सिर्फ पैसों की राहत नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए त्योहार की खुशियों का प्रतीक माना जा रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके चेहरों पर मुस्कान है. कोल कर्मियों की पत्नियाँ अब खरीदारी की लिस्ट बनाने में जुट गई हैं और बच्चे नए कपड़ों के सपने संजो रहे हैं.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--