JHARKHAND NEWS : गाँव-गाँव में जल बचाओ अभियान, जनसहभागिता से जल संकट से निपटने की बड़ी पहल शुरू

Edited By:  |
jharkhand news

GARHWA :जल संकट को लेकर अब ज़मीन पर बड़ी पहल शुरू हो चुकी है, गाँवों से लेकर कस्बों तक लोग पानी बचाने की मुहिम में जुट गए हैं। प्रशासन, सामाजिक संगठन और ग्रामीण सब मिलकर इस चुनौती से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, चिनियाँ प्रखंड के आदिवासी बाहुल्य पूरेगाड़ा गाँव में जनसहभागी संस्था ने इस अभियान की शुरुआत की। टीम के गाँव पहुंचते ही ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया गीत, माला और आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ।टीम ने गाँव के तालाब, कुएं, चुआ और अन्य जलस्रोतों का निरीक्षण किया और उनकी वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया, इसके बाद गांव के PVTG समुदाय के साथ बैठक हुई जिसमें साफ पानी की उपलब्धता और उसके रख-रखाव को लेकर चर्चा की गई। सुझाव आया कि गाँव में एक जल निगरानी समिति बनाई जाए, जो समय-समय पर जल स्रोतों की देखभाल करे।

शहर के पास स्थित जटा गाँव में पानी की स्थिति बेहद गंभीर है, गाँव के कई चापाकल अब पानी नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण दीपक बताते हैं पानी इतना नीचे चला गया है कि 500 फीट से ज़्यादा गहराई में भी चापाकल सूखा पड़ा है। विभाग ने बिना जांच के चापाकल गाड़ दिए, लेकिन पानी नहीं मिला। गढ़वा के प्रभारी उपायुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बेहद ज़रूरी है, उनका कहना है अब वक्त आ गया है कि हम भूजल पर निर्भरता कम करें और सतही जल जैसे तालाब, कुएं, चुआ आदि को संरक्षित करें। वाटर हार्वेस्टिंग जैसे उपायों को अपनाना ज़रूरी है ताकि आने वाले वक्त में पानी की कमी ना हो।