JHARKHAND NEWS : पलामू के मुसीखाप स्थित मनोकामना बाबा धाम में सावन पूर्णिमा पर भव्य मेला को लेकर बैठक आयोजित

Edited By:  |
jharkhand news

पलामू:जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप स्थित धुरिया नदी तट के मनोकामना बाबा धाम में सावन पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर इस वर्ष भी भव्य मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर बाबा वीरकुंवर देवस्थल प्रांगण में मेला समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता समिति प्रमुख नन्दू यादव ने की,जबकि संचालन वार्ड सदस्य सह उद्घोषक राजू कुमार शर्मा ने किया.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेला इस वर्ष पहले से अधिक भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा. नन्दू यादव ने जानकारी दी कि सावन पूर्णिमा की सुबह से ही बाबा मनोकामना के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है. महोत्सव की शुरुआत स्थानीय शिव गुरु परिचर्चा मंडली के द्वारा शिवगुरु की परिचर्चा से की जाएगी. इसके बाद देशभक्ति व भक्ति से सराबोर झांकियों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी,जिसमें भक्ति जागरण ग्रुप और स्थानीय कलाकार आकर्षण का केंद्र होंगे. अध्यक्ष नंदू यादव ने क्षेत्रिय एवं दूरदराज से आने वाले सभी दुकानदार भाइयों, व्यवसाइयों व श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मेला में शोभा बढ़ाने एवं कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है.

बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह,समाजसेवी ललन शर्मा,अर्जुन शर्मा,प्रमोद विश्वकर्मा,विकास यादव,राजेश यादव,बुद्धदेव शर्मा,सुनेश्वर प्रजापति,बिक्की प्रजापति,प्रमोद शर्मा,कमलेश शर्मा सहित अन्य मेला समिति सदस्य शामिल थे.

ग्रामीणों व श्रद्धालुओं में मेला को लेकर गहरा उत्साह है,वहीं प्रशासनिक तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य शिविर,और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,ताकि श्रद्धालु निर्विघ्न भाव से इस धार्मिक आयोजन का आनंद उठा सकें.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--