JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में IPL की तर्ज पर क्रिकेट का महाकुंभ, 10 से 13 फरवरी तक होगा बलदेव साहू मेमोरियल टूर्नामेंट
लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का बड़ा आयोजन होने जा रहा है. शहर में10से13फरवरी तक बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा,जिससे जिले के दर्शकों को बड़े मंच जैसा अनुभव मिलेगा.
क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को और भी आकर्षक बनाने के लिए देश-विदेश के स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित करने की योजना बनाई गई है. इनमें भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग,ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली और भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम प्रमुख रूप से शामिल है. इन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी से टूर्नामेंट की भव्यता और लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है.
सिर्फ खेल ही नहीं,बल्कि मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है. आयोजन के दौरान बॉलीवुड की एक नामचीन अभिनेत्री की मौजूदगी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. वहीं,मैच के दौरान चियर गर्ल्स भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाती नजर आएंगी,जिससे पूरा माहौल जोशीला और रंगारंग रहेगा.
हाल ही में आयोजित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था,दर्शकों की सुविधाएं,खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रबंधन,मैदान की तैयारी,लाइटिंग,साउंड सिस्टम और अन्य जरूरी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. आयोजन समिति का दावा है कि यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे भव्य क्रिकेट आयोजन साबित होगा.
कुल मिलाकर, बलदेव साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लोहरदगा के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने जा रहा है. इससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा, बल्कि जिले की खेल प्रतिभा को भी नई पहचान और प्रेरणा मिलेगी.