JHARKHAND NEWS : बोकारो रेंज के DIG सुरेंद्र झा ने सेक्टर 4 थाने का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Edited By:  |
jharkhand news

बोकारो : डीआईजी, बोकारो सुरेंद्र झा ने शुक्रवार को शहरी इलाके के सेक्टर 4 थाने का निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश दिया है. डीआईजी ने पब्लिक के साथ सेक्टर 4 थाना के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के आपसी संबंध, अपराध के अनुसंधान और यहां के जरूरत पर विशेष रुप से चर्चा की. उन्होंने थाने में महिला पुलिस ऑफिसर नहीं होने पर जल्द पुलिस ऑफिसर की तैनाती का भरोसा दिया.

इस मौके पर डीआईजी सुरेंद्र झा ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है. इसके तहत आज थाने का इंस्पेक्शन किया गया है. इंस्पेक्शन का उद्देश्य अपराध की समीक्षा, अपराध की प्रवृत्ति, अपराध से संबंधित अनुसंधान और कमी को जानना है ताकि इसमें सुधार किया जा सके और इसका लाभ सीधे लोगों को मिल सके.