JHARKHAND NEWS : राज्यपाल संतोष गंगवार से उपन्यास अर्धनारी के लेखक अधिवक्ता कफ़ीलूर रहमान ने मुलाकात कर पुस्तक भेंट की
रांची: उपन्यास अर्धनारी द पेन ऑफ़ ट्रांसवुमेन के लेखक अधिवक्ता कफ़ीलूर रहमान ने बुधवार को झारखण्ड के राजपाल महोदय से मुलाक़ात कर उन्हें उपहार स्वरुप पुस्तक भेंट की. पुस्तक में एक किन्नर की दर्द भेद भाव को कहानी के माध्यम से दर्शाया गया है.
सामाजिक सन्देश से प्रेरित उपन्यास पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि किन्नरों के कल्याण वा इस पुस्तक से संबंधित मांगपत्र माननीय प्रधानमंत्री को भी प्रेषित करनी चाहिए और उनके स्तर से भी जो बन पड़ेगा पहल करेंगे. रहमान ने मांग की है इस पुस्तक को इंटर या स्नातक के सिलेबस में शामिल की जानी चाहिए. ज्ञात हो कि इस उपन्यास के लिए लेखक को बेंगलुरु में दादा साहेब फालके सेवा रत्न अवार्ड वर्ष 25 से सम्मानित किया गया था. मुंबई फ़िल्म सिटी में दादा साहेब फालके के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पूसालकर ने पुस्तक की विमोचन की थी और बी एफ सी पब्लिकेशन लखनऊ से वर्ष 23 में प्रकाशित हुई थी. रहमान ने कहा कि उपन्यास के लिए अवार्ड मिलना झारखण्ड और मेरे लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर अधिवक्ता ज्योति कुमार दिनेश वर्मा सुरेंद्र राम उपस्थित थे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--
}