JHARKHAND NEWS : मंत्री दीपक बिरुवा के गृह जिला पश्चिमी सिंहभूम में वाहनों से हो रही अवैध वसूली, जिला प्रशासन ने कहा-होगी कार्रवाई

Edited By:  |
jharkhand news

चाईबासा : झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के गृह जिला पश्चिमी सिंहभूम में वाहनों से अवैध रुप से ट्रैफिक कंट्रोल कैंप के नाम पर 400-400 रुपये वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही है.

बताया जा रहा है कि हाटगम्हरिया टोल टैक्स के समीप रात्रि के समय कुछ दिनों से अज्ञात युवकों/ अनाधिकृत संस्थान के नाम पर बजापते रसीद छपवाकर वाहनों से अवैध रुप से 400-400 रुपए लिए जा रहे हैं. जब इसकी सूचना जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को मिली तो जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही है और आम लोगों से इस तरह के झांसे में नहीं आने की अपील की है. अब प्रश्न उठता है कि कौन वाहनों से 400 -400 रुपये वसूल रहा है. जबकि अब तक लाखों रुपये की वसूली वाहनों से की जा चुकी है. दो पहिया,चार पहिया,6 पहिए और भारी मालवाहक वाहनों से अवैध रूप से राशि वसूली जा रही है जबकि उक्त रसीद में वाहनों का नंबर भी नहीं है.

विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार हाटगम्हरिया टोल टैक्स के समीप रात्रि के समय कुछ दिनों से अज्ञात युवकों/ अनाधिकृत संस्थान के द्वारा मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों से अवैध रूप से पर्ची काट कर अनाधिकृत वसूली की जा रही है. परिवहन विभाग झारखंड रांची या जिला परिवहन कार्यालय पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के द्वारा ऐसे किसी अनाधिकृत संस्थान या व्यक्ति विशेष को पर्ची काटने हेतु प्राधिकृत/ अनुमति प्रदान नहीं किया गया है. यह पूर्ण रूप से अनाधिकृत और अवैध है. इस संबंध में पुलिस विभाग को अग्रतर कार्रवाई करने हेतु सूचित किया गया है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--