JHARKHAND NEWS : राजेश ठाकुर ने दिल्ली में इलाजरत पूर्व सांसद ददई दूबे से की मुलाकात, स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना

Edited By:  |
jharkhand news

RANCHI : मजदूरों की आवाज बुलाने करने वाले धनबाद के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे है, जिनका इलाज दिल्ली एक हॉस्पिटल में चल रहा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सह राज्य समंवय समिति के सदस्य अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली में ददई दुबे के स्वास्थ्य का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और पूर्व सांसद से मुलाकात की.

वही मुलाकात के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य समंवय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले कई दिनों से वह दिल्ली में इलाजरत हैं. एक मजबूत नेता को कमजोर देखकर कर भावुक हो गया. हिम्मत बरकरार है, जल्द स्वस्थ हो कर हम लोगों के बीच वापस लौटेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच होगे. वहीं राज्य के लोगों से आग्रह करता हूं कि बाबा के अच्छे सेहत के लिए दुआ करे, जिससे कि वह जल्द स्वास्थ्य होकर हम लोगों के बीच लौटे.

(रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट)