JHARKHAND NEWS : लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने हिंडाल्को के कर्मचारी के मनमाने रवैये के खिलाफ की जोरदार आंदोलन की शुरुआत

Edited By:  |
jharkhand news

लोहरदगा : हिंडाल्को के कर्मचारी के मनमाने रवैये के खिलाफ लोहरदगा–गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने जोरदार आंदोलन की शुरुआत कर दी. एसोसिएशन के सदस्यों ने कंपनी कार्यालय परिसर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी.

ट्रक मालिकों का कहना है कि कंपनी का एक कर्मचारी लगातार मनमानी कर रहा है,जिससे परिवहन व्यवस्था बाधित हो रही है और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि कंपनी के कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपो ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में दखल देते हुए ठेकेदारी जैसे कार्यों में शामिल हैं,जो नियमों के खिलाफ है. ट्रक मालिकों का कहना है कि वह अपनी मनमर्जी से फाइल पास करने और ट्रकों के मूवमेंट को नियंत्रित कर रहे हैं,जिससे कई दिनों तक वाहन खड़े रह जाते हैं. इससे ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

प्रदर्शन के दौरान“धीरू बाबू जिंदाबाद”, “इंटक यूनियन जिंदाबाद”जैसे नारे लगाए गए. एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा कि जब तक कंपनी इस विवाद पर ठोस कदम नहीं उठाती और संबंधित कर्मचारी को हटाया नहीं जाता,तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. नेताओं ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के साथ भेदभाव और दबाव की नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार कंपनी प्रबंधन को शिकायत दी गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके कारण ट्रक मालिकों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है,जिससे खनिज ढुलाई और औद्योगिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं.

ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की है ताकि मामले का निष्पक्ष समाधान हो सके और परिवहन कार्य सुचारू रूप से जारी रहे. उन्होंने कहा कि कंपनी को स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के हितों का सम्मान करना चाहिए और कर्मचारियों की मनमानी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. एसोसिएशन ने एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया.