JHARKHAND NEWS : रेल सुरक्षा बल मूरी द्वारा ऑपरेशन "अमानत" के तहत सराहनीय कार्य

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल के जवान अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहते हुए यात्रियों की सहायता में तत्पर हैं. दिनांक29.10.2025को रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या06056 (बरौनी–पोडनूर स्पेशल) के कोच संख्याS3में एक यात्री काiPhone AirPods Pro,अनुमानित मूल्य:₹20,000/-छूट गया है. सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ पोस्ट मूरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कोच का निरीक्षण किया और एयरपॉड्स को बरामद कर सुरक्षित रखा. समुचित सत्यापन के बाद दिनांक31.10.2025को उक्त वस्तु उसके वास्तविक स्वामी सूर्यकांत यादव,निवासी नवी मुंबई को सुपुर्द की गई.

यात्री ने आरपीएफ मूरी की एएसआई एल. सवैयान, कर्मचारी दीपेन तिर्की की तत्परता और ईमानदार कार्यप्रणाली की सराहना की.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--