JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में MLA कल्पना सोरेन व सुदिव्य सोनू ने किया इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

Edited By:  |
jharkhand news

गिरिडीह : जिले में बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम को नए भवन और नए कोर्ट का सौगात मिला है. राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर बुधवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रुप से इंडोर स्टेडियम के नव निर्मित भवन और कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया.

इस अवसर पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बीससूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने इंडोर स्टेडियम में आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग ले रहे प्रतिभागियों से भी मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें जीत की बधाई दी. इस क्रम में टूर्नामेंट के आयोजित गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ कल्पना सोरेन और सुदिव्य सोनू का स्वागत किया.