आरके सिंह को जीताना है : जेडीयू नेता छोटू सिंह ने आरा के सहजौली गांव में की बैठक, लोगों से एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील

Desk: आरा संसदीय क्षेत्र के सहजौली गांव में जेडीयू नेता अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में बैठक की गई। इस दौरान छोटू सिंह ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह को जीताने की अपील की।
लोगों को संबोधित करते हुए जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि विकास पुरुष जिस तरह से देश के नरेंद्र मोदी हैं, उसी तरह से राज्य के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। आर के सिंह आरा के विकास पुरुष हैं।
उन्होंने कहा कि आरके सिंह के विकास के कार्यों को देखते हुए आप लोग अभूतपूर्व मतो से इन्हें विजयी बनाएं और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएं।
बता दें कि कार्यक्रम में छोटू सिंह के अलावा आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद वरिष्ठ जद यू नेता अमर सिंह, श्रीमल पांडे ,चंदन ओझा ,संतोष पासवान ,मंटू ओझा ,अजय ओझा ,आशुतोष पांडे ,मनोज सिंह ,नारायण सिंह, धीरज सिंह, विक्की सिंह ,नारायण सिंह, कुंदन ओझा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।