जदयू को बड़ा झटका : परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने राजद का थामा दामन, राजद जिलाध्यक्ष ने दिलाई उन्हें पार्टी की सदस्यता
खगड़िया:बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से है जहां जिले के परबत्ता से जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर राजद की सदस्यता ली है. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने पार्टी द्वारा गोगरी में आयोजित मिलन समारोह में जदयूMLAडॉक्टर संजीव कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
खगड़िया के गोगरी में शुक्रवार को राजद के मंच पर आयोजित मिलन समारोह में जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने राजद की सदस्यता ली है. बताया जा रहा है कि गोगरी में मिलन समारोह में जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को राजद की सदस्यता दिलाने तेजस्वी यादव के आने की संभावना थी. लेकिन खराब मौसम की वजह से वो यहां नहीं आ सके. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने जदयू MLA डॉक्टर संजीव को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. गोगरी में आयोजित मिलन समारोह में संजीव ने राजद की सदस्यता ली है. संजीव कुमार ने राजद में शामिल होने के बाद कहा कि परबत्ता से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ूंगा. परबत्ता से भारी बहुमत से उनकी जीत होगी.
आपको बता दें कि डॉ. संजीव कुमार परबत्ता के पूर्व विधायक रामानंद सिंह के पुत्र हैं. जो कई बार जदयू के विधायक रहे हैं. लेकिन पिछले डेढ़ साल से जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने जदयू विधायक संजीव से नाराज चल रहे थे. संजीव कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा का नोटिस भी आया था. लिहाजा संजीव अपनी पार्टी लाइन से हटकर बयान भी दे रहे थे. पिछले कई महीनों से ऐसी चर्चा थी कि डॉक्टर संजीव जदयू को छोड़ देंगे. लेकिन उस चर्चा को आज विराम लग गया. जब संजीव आज राजद की सदस्यता ले ली है. बहुत मुमकिन है कि राजद उन्हें परबत्ता से चुनाव लड़ाए. क्योंकि संजीव न केवल प्रभावशाली चेहरा हैं , बल्कि जातीय समीकरण में भी मजबूत माने जाते हैं.