जवानों ने जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान : RPF उत्थान दिवस पर टोरी जंक्शन RPF बैरक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
Edited By:
|
Updated :20 Sep, 2022, 03:09 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : खबर है लातेहार की जहां टोरी जंक्शन केRPFबैरेक में रेलवे पुलिस बल (RPF)के उत्थान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किये.
शिविर का आयोजनकर्ता सह टोरी जंक्शनRPFइन्सपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि देश के रेल की सुरक्षा में तत्पर रेल पुलिस बल का आज उत्थान दिवस है. इसको लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन में बैरक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस शिविर में दर्जनों जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया है. वहीं रक्तदाता जवान रोहित ने कहा कि रक्तदान कर बेहतर महसूस कर रहा हूं. उन्होंने अन्य लोगों को भी समय अंतराल में रक्तदान करने के लिए अपील की.
}