जंगली हाथियों का आतंक : एक ही परिवार के 3 सदस्यों को कुचला, बच्ची समेत माता-पिता की मौत से मचा कोहराम

Edited By:  |
Reported By:
jangali hathiyon ka aatank

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां चंदवा वन प्रक्षेत्र के माल्हन गांव स्थित ईंट भट्ठा परिसर में जंगली हाथियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचला. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 वर्षीय बेटी समेत माता और पिता शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने ईंट भट्ठा पर आ धमके. जहां कार्य में जुटे मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने एक महिला और पास में बैठी बच्ची को लपेटे में लेकर कुचल डाला. जबकि झुंड को देख महिला का पति जान बचाकर भागने लगा. उसे भी लपेटे में लेकर कुचल डाला. इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन वर्षीय बेटी समेत मां और पिता शामिल हैं. जो गढ़वा जिले के भण्डरिया थानाक्षेत्र का निवासी हैं. इधर सूचना के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच सभी क्षत विक्षत शव को प्लास्टिक में पैक कर कब्जा में ले ली और अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है.

वहीं घटना को लेकर वन विभाग के विरुद्घ लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बताते चलें कि बीते तीन दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने गांव में धावा बोलकर कई घरों को क्षतिग्रस्त करने के साथ घर में रखे आनाज को चट कर गया था. इसको लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. इससे पूर्व 19 फरवरी को बोदा गांव में भी झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर बेरहमी से जान ले चुके हैं.